पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र की चुनौतियों पर की चर्चा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र की चुनौतियों पर की चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र की चुनौतियों पर की चर्चा


मेरठ, 06 अप्रैल (हि.स.)। शोभित विश्वविद्यालय मेरठ के अध्यक्ष डॉ. शोभित कुमार और कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ भारत के शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र में उन्नतियों और चुनौतियों पर चर्चा की।

दिल्ली में संवाद के दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आधुनिक शिक्षा की गतिशील आवश्यकताओं के अनुकूलन में शोभित विश्वविद्यालय द्वारा अपनाए गए नवाचारी दृष्टिकोणों की सराहना की। ऐसी पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व राष्ट्रपति देशभर के संस्थानों को ऐसा वातावरण तैयार करने पर जोर दिया, जो न केवल शिक्षित करे बल्कि छात्रों को समाज में प्रभावी योगदान देने के लिए सशक्त भी बनाए।

शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक कार्यक्रमों और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम उद्योग-तैयार पेशेवरों को आकार देने में उनके प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने ऐसे नीतिगत ढांचे पर भी चर्चा की जो भारत में शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच को और अधिक बढ़ावा दे सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story