अपने मित्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति पुरानी यादें ताजा कर हुए भावुक

WhatsApp Channel Join Now
अपने मित्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति पुरानी यादें ताजा कर हुए भावुक


कानपुर देहात, 18 जनवरी (हि.स.)। देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को अपने गृह जनपद कानपुर देहात के पुखरायां कस्बा पहुंचे। वे यहाँ अपने परम मित्र सतीश चंद्र मिश्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे। पुरानी यादों को सोचकर वो भावुक हो गए और परिवार वालों को ढांढ़स बंधाया।

कानपुर देहात में पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शनिवार से ही तैयारी जारी थी। रविवार को जैसे ही उनका उड़नखटोला पहुँचा उनका​ भव्य स्वागत किया गया। ​पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुखरायां स्थित हेलीपैड पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारी और भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। हेलीपैड से उतर कर वह अपने दिवंगत मित्र सतीश चंद्र मिश्रा को श्रद्धांजलि देने पहुँच गए। उन्होंने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मित्र सतीश चंद्र मिश्र का 82 वर्ष की आयु में लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।

--सुनाई अटूट मित्रता की कहानी

​शोक संतप्त परिवार के बीच बैठकर पूर्व राष्ट्रपति भावुक नजर आए। उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया और सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ अपनी और सतीश चंद्र मिश्र की दशकों पुरानी मित्रता के किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे संघर्ष के दिनों से लेकर आज तक उनकी मित्रता अटूट रही।

​इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति के साथ भाजपा के कई बड़े चेहरे भी नजर आए। मुख्य रूप से ​प्रतिभा शुक्ला, राज्य मंत्री (उप्र सरकार)​ महेश त्रिवेदी, विधायक विनोद कटियार, पूर्व विधायक ​अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। ​परिजनों से मुलाकात के बाद पूर्व राष्ट्रपति का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच वापस रवाना हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी

Share this story