सुलतानपुर में पूर्व नप अध्यक्ष की तीन मंजिला इमारत से गिरकर मौत

WhatsApp Channel Join Now
सुलतानपुर में पूर्व नप अध्यक्ष की तीन मंजिला इमारत से गिरकर मौत


सुलतानपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिवकुमार अग्रहरि अपने आवास की तीसरी मंजिल से गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मेजरगंज गली स्थित आवास पर सोमवार की शाम को गिरने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। हालांकि, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

शिवकुमार अग्रहरि बीते कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वह भाजपा के एक प्रमुख व्यापारी नेता थे और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे। स्व. अग्रहरि सरल स्वभाव और मजबूत इरादों के लिए जाने जाते थे। वह व्यापारियों के बीच खासे लोकप्रिय थे और नगर उद्योग व्यापार मंडल व सराफा व्यापार मंडल के संरक्षक के रूप में उनकी पहचान थी। उन्होंने चार दशकों से अधिक समय तक व्यापारियों के मान-सम्मान के लिए संघर्ष किया।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल ने बताया कि स्व अग्रहरि कई बार सभासद भी रहे। अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। समाज के अच्छे नेता के रूप मे जाने जाते थे।

उनके निधन से व्यापारी समाज और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। ठठेरी बाजार मेजरगंज स्थित उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। व्यापारी समाज ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

Share this story