चोलापुर में उतरा पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हेलीकॉप्टर,ग्रामीणों में रहा आकर्षण

WhatsApp Channel Join Now
चोलापुर में उतरा पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हेलीकॉप्टर,ग्रामीणों में रहा आकर्षण


चोलापुर में उतरा पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हेलीकॉप्टर,ग्रामीणों में रहा आकर्षण


वाराणसी,04 मार्च (हि.स.)। पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को पूरे लाव लश्कर के साथ हेलीकॉप्टर से चोलापुर के गोला गांव में पहुंचे। इस दौरान पूर्व सांसद का हेलीकॉप्टर ग्रामीणों में आकर्षण का केन्द्र रहा। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद पूर्व सांसद गोला गांव में एमएलसी मिर्जापुर श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह के आवास पर पहुंचे।

पूर्व सांसद ने एमएलसी की मां के निधन पर शोक जताया और उनके चित्र पर श्रद्धांजलि देने के बाद एमएलसी और उनके परिजनों से भी मिले। इसके बाद वे अपने हेलीकॉप्टर से अपने घर के लिए रवाना हो गए। बताते चलें प्रदेश के बाहुबली भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अभी हाल में ही तीसरा हेलीकॉप्टर खरीदा है। इसको लेकर वे सोशल मीडिया में चर्चा में बने हुए है। पूर्व सांसद के पास लग्जरी गाड़ियों का काफिला के साथ कई अत्याधुनिक लाइसेंसी हथियार भी हैं। पूर्व सांसद बृजभूषण के पास एक निजी जेट भी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story