मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्व सांसद ने समस्याओं से अवगत कराया
जौनपुर ,03 अगस्त (हि.स.)। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद बीपी सरोज ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित आवास पर उनसे मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र सौंपते हुए बीपी सराेज ने क्षेत्र के कुंवरपुर रजवाहा की पक्की पटरी को बनवाने के लिए धन मुहैया कराने, केराकत विकास खंड में ब्राह्मणपुर से नाऊपुर होते हुए सिंधोरा तक बने मार्ग की मरम्मत कराने सहित कई कार्यों को कराने की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।