पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने दी मुखाग्नि

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने दी मुखाग्नि


पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने दी मुखाग्नि


-नम आंखों से भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थको ने नीलम करवरिया को दी अंतिम विदाई

-बरसते पानी में पूर्व विधायिका के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

- अंतिम यात्रा में शामिल हुए ज्येष्ठ पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया एवं देवर पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया

प्रयागराज, 28 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की यमुनापार मेजा की पूर्व विधायिका श्रीमती नीलम करवरिया शनिवार को सायं रसूलाबाद घाट प्रयागराज में पंचतत्व में विलीन हो गईं। उनके पति पूर्व विधायक इं. उदयभान करवरिया ने मुखाग्नि दी। उनके अंतिम यात्रा में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों सहित पूरा प्रयागराज उमड़ पड़ा। बरसते पानी में उपस्थित लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पैरोल पर आए ज्येष्ठ पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया एवं देवर पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया उनके पार्थिव शरीर का कंधा देते ही रो पड़े।

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने दिया अंतिम संस्कार के समय रसूलाबाद घाट पर दोनों बेटियों साक्षी एवं समृद्धि एवं पुत्र समक्ष और भतीजा गौरव करवरिया भाई नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा, परिजन एवं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित सभी सांसद एवं विधायकगण उपस्थित रहे। जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि पानी बरसने के कारण उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक का हेलीकॉप्टर उड़ान न भर पाने के कारण अंतिम यात्रा में शामिल न हो सके।

जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद कुमार प्रजापति व यमुनापार के बूथ से लेकर ज़िले तक के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने सुबह कल्याणी देवी कोठी पर पहुंच कर अंतिम दर्शन करते हुए शव यात्रा में शामिल हुए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शव यात्रा में यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, सभी विधायकों के साथ भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story