पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी को दी बधाई

पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी को दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी को दी बधाई


लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन पर बधाई दी।

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा, श्रीराम मंदिर निर्माण के कारण सम्पूर्ण विश्व उप्र की ओर आकृष्ट हुआ है। श्रीराम मंदिर स्थापना से आज के स्थापना दिवस के आनंद की कोई परिसीमा नहीं है। सदियों से प्रतिक्षित राम मंदिर बन गया है। अब वह दिन भी दूर नहीं जब आपके नेतृत्व में उप्र में रामराज्य की अनुभूति होगी। ऐसे शब्दों में श्री नाईक ने अपनी शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहते हुए राम नाईक के सुझाव के बाद ही वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश 24 जनवरी को अपना स्थापना दिन मना रहा है। 'फैजाबाद' का नाम भी पुनश्च 'अयोध्या' हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story