पूर्व डिप्टी सीएम का दावा : 2024 में विपक्ष का सूपड़ा होगा साफ
जालौन, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा आज जालौन पहुंचे। यहां पर उन्होंने अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व में देश ऊर्जावान और मजबूत बन रहा है वहीं विपक्ष को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा।
गौरतलब है कि उरई के जेल रोड स्थित अमन रॉयल गेस्ट हाउस में आज क्रांति तीर्थ कार्यक्रम का भव्यता के साथ शुभारंभ किया गया। पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वक्ता ने अपने विचार व्यक्त किए और देश की आज़ादी में प्राण न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारो की जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। विपक्ष अपने हालात और क्रियाकलापों को भुगत रहा है। मोदी जी ने देश की जनता से यह वादा किया था कि बेईमानी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वही ईडी सीबीआई को लेकर कहा कि जांच एजेंसियां पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं। पीएम ने पूर्ण रूप से जातिगत प्रथा को खत्म किया है। तभी तो पीएम खुद पिछड़ी जाति से हैं और राष्ट्रपति आदिवासी क्षेत्र से आती हैं, इसके पहले भी पूर्व राष्ट्रपति अनुसूचित जाति के थे। विपक्ष ने हमेशा समाज को तोड़ने का सपना देखा है लेकिन मोदी जी देश की जनता के सपनों को पूरा करते रहेंगे। वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को पीडीए का फुल फॉर्म तक पता नहीं होगा। चुनाव आने पर कुछ नेता पंडित और मौलवी बन जाते हैं और फिर बाद में अपना जन्मदिन मनाने के लिए इटली और पेरिस भाग जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।