आरएसएस के पूर्व विभाग प्रचारक गोपाल जी का निधन

WhatsApp Channel Join Now
आरएसएस के पूर्व विभाग प्रचारक गोपाल जी का निधन


सुल्तानपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के पूर्व वरिष्ठ प्रचारक गोपाल जी का निधन रविवार को काशी में स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल कौड़िया में हो गया। उनके निधन से संघ कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।

निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर कौड़िया स्थित अस्पताल के अंदर रैन बसेरा में रखा गया। दोपहर बाद उनका शव यात्रा रैन बसेरा से प्रारंभ होकर मणिकर्णिका घाट काशी पहुंचा, जहां पर अंतिम संस्कार किया गया।

उल्लेखनीय है कि 1970 में गोपाल जी सुलतानपुर नगर प्रचारक बनकर आए थे। संपूर्ण भारत के विभिन्न प्रांतो में वह विभाग प्रचारक रहे। मृदभाषी गोपाल जी उड़िया, बंगाली सहित कई भाषाओं के जानकार थे। इधर कई महीनों से वह गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। उनका केंद्र सुलतानपुर था। उनके निधन का समाचार आते ही संघ परिवार के समस्त स्वयंसेवक स्तब्ध एवं शोक संतृप्त हो गए। संघ प्रचारक जीवन छोड़कर वह संघ साहित्य सहित अन्य पुस्तकों की एक दुकान के सहारे अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story