वाराणसी : उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी : उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि


वाराणसी,21 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के नायक कल्याण सिंह की पुण्य तिथि बुधवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मनाईं। नई सड़क स्थित गीता मंदिर के गेट पर जुटे कार्यकर्ताओं ने काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल की अगुवाई में कल्याण सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके कृतित्व को याद किया।

इस दौरान अनूप जायसवाल ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में बाबूजी (कल्याण सिंह) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की तिलांजलि दे दी। उन्होंने कारसेवकों की रक्षा करना श्रेयस्कर धर्म मानते हुए अपना कर्तव्य निभाया। जिसके कारण आज हम-सब जन्मस्थान पर श्री राममंदिर निर्माण को पूर्ण होते देख रहे है। कल्याण सिंह अपने जीवन काल में कहते थे कि समय अपनी चाल चलता है। घटनाएं इतिहास बनाती हुई आगे बढ़ती चली जाती हैं। मुझे गर्व है कि इतिहास बनाने वाली सबसे महत्वपूर्ण और महान घटना का मैं भी एक पात्र रहा। यह मेरे पुण्य थे जो रामजी ने अपने जन्मस्थान के पुनरुद्धार से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण काम का कुछ हिस्सा मेरे हाथों से कराकर मुझे धन्य कर दिया। यूपी में कल्याण सिंह के कार्यकाल में अपराध नियंत्रण आज उदाहरण हैं। उन्हीं के कार्यकाल में एसटीएफ का गठन किया गया। जो अपराध नियंत्रण में मिल का पत्थर साबित हो रहा है।

बाबूजी की पुण्यतिथि मनाने वालाें में ओमप्रकाश यादव बाबू, शंकर जायसवाल, अखिल वर्मा, निर्मल मिश्रा, अनूप विश्वकर्मा, सोनू मिश्रा, प्रकाश केशरी, रामकुमार जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, मंगलेश जायसवाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story