पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजमणि वर्मा ने बसपा छोड़कर भाजपा का थामा दामन
सुलतानपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। कादीपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजमणि वर्मा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ बसपा छोड़कर बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए. वर्मा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू एवं सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरए. वर्मा वर्मा ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजमणि वर्मा का भाजपा में स्वागत किया है। उन्होंने कहा पूर्व ब्लॉक प्रमुख के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर राजमणि वर्मा ने कहा भाजपा की नीति-रीति व सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र से प्रभावित होकर हमने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। हम भाजपा प्रत्याशी मेनका को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अपना पूरा योगदान देंगे।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजमणि वर्मा ने पार्टी के महापुरूषों पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर जिला महामंत्री संदीप सिंह, विजय त्रिपाठी , पूर्व प्रमुख शिवनारायण वर्मा, सर्वेश मिश्रा,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर /दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।