सड़क हादसे में भाजपा के पूर्व मंडल की मौत

सड़क हादसे में भाजपा के पूर्व मंडल की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में भाजपा के पूर्व मंडल की मौत


जालौन, 21 दिसंबर (हि.स.)। कालपी कोतवाली क्षेत्र के महेबा गांव में गुरुवार को टहलने के लिए घर से निकले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष को तेज रफ्तार मोटरसाईकिल ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कालपी कोतवाली क्षेत्र के महेबा गांव में गुरुवार को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनारायण पुत्र राजेंद्र सिंह टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान एक तेज गति से आ रही मोटरसाईकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। राहगीरों की मदद से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। टक्कर मारने वाले मोटरसाईकिल चालक की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/डॉ. कुलदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story