विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में संदीपन परिषद का गठन
गोरखपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में आज लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाकर चुनाव द्वारा संदीपन परिषद का गठन किया गया ।
परिषद में एम.एड प्रथम सेमेस्टर के छात्र अभिनव त्रिपाठी को अध्यक्ष, लाल खान व प्रीति वर्मा को उपाध्यक्ष, शिवेंद्र मिश्र को मंत्री, विनय कुमार यादव को संयुक्त मंत्री, शिवांगिनी को सांस्कृतिक मंत्री, राधिका निषाद को कोषाध्यक्ष तथा राजन तिवारी को मीडिया प्रभारी चुना गया।
संपूर्ण चुनाव की प्रक्रिया विभागाध्यक्ष प्रो राजेश कुमार सिंह के संरक्षण में संपन्न हुआ। निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रो सुनीता दूबे, प्रो सुषमा पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में डॉ मीतू सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान प्रो. उदय सिंह, डा. अनुपम सिंह, डा. राजेश कुमार सिंह , डा. अर्जुन सोनकर, डा मुकेश कुमार सिंह, डा. ममता चौधरी आदि भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।