वाराणसी जनपद में 35 कृषक उत्पादक संगठन का गठन : सूर्य प्रताप शाही

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी जनपद में 35 कृषक उत्पादक संगठन का गठन : सूर्य प्रताप शाही


—किसानों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर द मिलियन फार्मर्स स्कूल का आयोजन

वाराणसी,01 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को बताया कि वाराणसी जनपद में 35 कृषक उत्पादक संगठन का गठन किया गया है। जिसमें से 14 कृषक उत्पादक संगठन को फार्म मशीनरी बैंक से लाभान्वित किया गया है। वर्ष 2022-23 में राज्य स्तर पर हुई ग्रेडिंग व रैंकिंग में जनपद के दो एफपीओ ने 05 एवं 6वीं रैंक प्राप्त की है। कृषि मंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू थे।

उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 16026 कृषकों का ₹69. 56 करोड़ रूपये का ऋण मोचन किया गया। बीज वितरण की योजना में जनपद में अब तक कुल 1,00,921 कृषकों को 60,524.08 कुन्तल बीज का वितरण कर ₹9.9076 करोड़ का अनुदान दिया गया। इसी तरह प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम0 कुसुम) योजना के अंतर्गत जनपद में अब तक कुल 994 किसानों के यहां सोलर पम्प की स्थापना करायी गयी है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पिछले 08 वर्षों के भीतर 19,222 किसानों को ₹10.0388 करोड़ की क्षतिपूर्ति दी गई।

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कुल 2,84,146 किसानों को अब तक कुल 746.289 करोड़ रूपये की धनराशि का भुगतान सीधे भारत सरकार ने उनके खाते में भेजा। इसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत जनपद में अब तक कुल 3.72 करोड़ रूपये के वित्तीय पोषण से 1434.39 हेक्टेयर बीहड़, बंजर एवं समस्याग्रस्त भूमि का सुधार कराया गया। जनपद में कुल 2886 किसानों को एकल कृषियंत्र का लाभ देकर ₹7.7115 करोड़ का डी०बी०टी०के माध्यम से अनुदान दिया गया। इसी क्रम में निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण योजना में वर्ष 2017-18 से अब तक 62,483 पैकेट से अधिक दलहन, तिलहन एवं श्रीअन्न के 3026 बीज मिनीकिट किसानों को निःशुल्क वितरित किया गया। जिले में अब तक कुल 2,58,111 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) का आयोजन जनपद के किसान भाइयों को कृषि तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया।

वार्ता में कृषि मंत्री ने बताया कि आगामी 05 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे। कृषि मंत्री ने किसानों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक दलहनी फसलों की खेती करें। जिससे बाजार में इनकी कीमतों पर नियंत्रण किया जा सके। इससे किसानों को तो फायदा होगा ही आम लोगों को भी सस्ती दरों पर दलहन उपलब्ध हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story