बाकी सब जाओ भूल, हमारा उम्मीदवार कमल का फूल : नागेन्द्र गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
बाकी सब जाओ भूल, हमारा उम्मीदवार कमल का फूल : नागेन्द्र गुप्ता


बाकी सब जाओ भूल, हमारा उम्मीदवार कमल का फूल : नागेन्द्र गुप्ता


















लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने किया संसदीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

झांसी, 31 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रही है। सदैव की तरह इस बार भी भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए एक नया पैटर्न लेकर जनता के सामने पेश है। इस बार लोकसभा चुनाव के करीब दो माह पूर्व ही भाजपा ने देश भर में अपने चुनावी कार्यालय खोलने का अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में बुधवार को झांसी में भी लोकसभा चुनाव के लिए संसदीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज गई है। चुनाव को लेकर विभिन्न राजनैतिक दल अपनी अपनी तैयारी में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी भी चुनावी मोड में आ गई है। इसी तैयारी के चलते झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के लिए आज लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन झांसी के सिविल लाइन क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रभारी बनाए गए नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि हमारा उम्मीदवार कमल का फूल है। हम उसी के लिए काम करते हैं। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि हम चुनाव के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं। हम हमेशा चुनाव मूड में रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी हमेशा तैयारी करती रहती है लेकिन इस बार उम्मीदवार की घोषणा से पहले चुनाव कार्यालय का खुल जाना चर्चा का विषय हुआ है।

गौरतलब है कि बीते रोज सपा ने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए अन्य राजनैतिक दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। सभी राजनैतिक दलों के दिग्गज भी अब अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। जबकि कांग्रेस और सपा के गठबंधन के पत्ते भी अभी तक पूरी तरह से नहीं खोले गए हैं।

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी के साथ महानगर अध्यक्ष हेमन्त परिहार, जिलाध्यक्ष अशोक गिरी,सांसद अनुराग शर्मा, विधायक रश्मि आर्या, विधायक जवाहरलाल राजपूत,संत विलास शिवहरे,पूर्व शिक्षा मंत्री रवींद्र शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story