वन मंत्री ने सिद्धिदात्री मंदिर के प्रांगण में लगाए फलदार पौधे
लखनऊ, 01 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरूण कुमार सक्सेना ने गुरूवार को सरोजनी नगर दक्षिण-प्रथम मण्डल के सरोजनी नगर द्वितीय के सिद्धिदात्री मंदिर के प्रांगण विष्णुलोक कालोनी में फलदार पौधे लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मण्डल महामंत्री नीरज श्रीवास्तव व विष्णुलोक रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सरोजनी द्वितीय मण्डल अध्यक्ष के. के. श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता व अनूप मिश्रा, मण्डल महामंत्री रजनीश श्रीवास्तव, पार्षद रामनरेश रावत व गीता देवी गुप्ता, सोसाइटी के सचिव जे.पी. सिंह, अध्यक्ष एस .के. शुक्ला, सुरेन्द्र रावत, अशोक कुमार श्रीवास्तव (विधि प्रकोष्ठ -भाजपा) वन विभाग के उप प्रभागीय वन अधिकारी हरिलाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी डी0 सी0 पंत व अभिषेक वर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।