तालाब में आए मगरमच्छ को पकड़ने पंहुची वन विभाग की टीम, चौबीस घंटे रखेगी नज़र
हाथरस, 10 अगस्त (हि.स.)। प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) के नेतृत्व में शनिवार को गांव कपसिया के तालाब में आए मगरमच्छ को लेकर निरीक्षण करने जनपद स्तरीय वन विभाग की टीम पंहुची। मगरमच्छ को लेकर घबराए ग्रामीणों को देखते हुए वन विभाग की टीम गांव में तैनात की गई है। जो 24 घंटे मगरमच्छ पर नजर रखेगी।
वन विभाग की टीम का कहना है कि जैसे ही मगरमच्छ उनको नजर आएगा तुरन्त वो रेस्क्यू टीम को जानकारी देंगे। इसके बाद उसको पकड़ने के लिए पूरी तैयारी के साथ एक विशेषज्ञ टीम गांव में पहुंचकर रेस्क्यू अभियान जारी कर देगी।
बता दें कि पिछले 12 दिनों से कपसिया गांव के तालाब में बैखौफ खूंखार वयस्क मगरमच्छ तैर रहा है। वह तालाब में पानी पीने गए कई मवेशियों पर हमला कर चुका है। इससे ग्रामीणों में खौफ है और उनका मानना है कि भूख के चलते कहीं वह मगरमच्छ तालाब से निकलकर कहीं उनके घरों में न आ जाए। इस दहशत में वो लोग परेशान हैं। हालांकि वन विभाग की टीम ने 24 घंटे नजर रखने के लिए कर्मियों को लगाए जाने पर उनकी घबराहट कुछ हद तक कम हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मदन मोहन
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।