वन विभाग ने 50 हेक्टेयर वन भूमि से हटाया अतिक्रमण, पौधरोपण मिशन की तैयारी शुरू
मीरजापुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। हलिया रेंज के परसिया कम्पार्टमेंट नंबर-1 स्थित ग्राम मतवार के सरैहवा वन क्षेत्र में लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। शनिवार को वन्यजीव प्रतिपालक चुर्क भास्कर प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में टीम ने लगभग 50 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया।
सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में पूर्व में कराए गए पौधरोपण को नष्ट कर अवैध रूप से खेती की जा रही थी। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा बोई गई फसलों को हटाकर पूरी भूमि को खाली कराया गया।
कार्रवाई में हलिया रेंज के रेंजर अवध नारायण मिश्रा सहित वन दरोगा सूरज पांडेय, सनी सिंह, आशीष चौबे, वन्यजीव रक्षक नीटू शर्मा, रामदास, वनरक्षक शीतला बख्श सिंह, अंकुर शुक्ला, ब्रह्मदेव पांडेय, राजकुमार वर्मा, शिवम सिंह, संदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में वनकर्मियों ने हिस्सा लिया।
वन विभाग अब इस पूरी भूमि पर 2026 वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए सुरक्षा खाई और बोना नाली के निर्माण का कार्य शुरू कर चुका है, ताकि भविष्य में दुबारा अतिक्रमण न हो और पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

