गोरखपुर में पहली बार ताइक्वांडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता, 17 राज्यों के 300 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

WhatsApp Channel Join Now
गोरखपुर में पहली बार ताइक्वांडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता, 17 राज्यों के 300 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम


गोरखपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। खेल जगत में गोरखपुर एक नया इतिहास रचने जा रहा है। पहली बार शहर में ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 17 राज्यों से करीब 300 बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यह भव्य आयोजन 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर के नवनिर्मित एवं अत्याधुनिक इंडोर हाल में आयोजित होगा।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने इसे गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया है। प्रतियोगिता को सफल एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 30 सदस्यीय निर्णायक टीम की तैनाती की गई है, जो अपने अनुभव व तकनीकी दक्षता के माध्यम से प्रतियोगिता का संचालन करेगी।

प्रतियोगिता को लेकर गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में शुक्रवार काे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष जीत लाल प्रजापति, सचिव सुनीता सिंह तथा संरक्षक प्रोफेसर विजय चाहल ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर है जब गोरखपुर को ताइक्वांडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है।

27 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन समारोह

प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन 27 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन। वह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच ऑल इंडिया पार्टी एस ताइक्वांडो एसोसिएशन चैंपियनशिप 2025 का विधिवत उद्घाटन करेंगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर अर्चना चाहल (डायरेक्टर, AIITA), प्रोफेसर जितेंद्र कुमार राठी (इंटरनेशनल अंपायर) तथा विभिन्न प्रायोजक व खेल जगत से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं

आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, चिकित्सा सुविधा एवं सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इंडोर हाल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सजाया गया है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण मिल सके। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न भार वर्गों व आयु वर्गों में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए नई प्रतिभाओं का चयन संभव हो सकेगा।

पूर्वांचल के लिए ऐतिहासिक आयोजन

आयोजन समिति के अध्यक्ष जीत लाल प्रजापति ने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगी। इससे स्थानीय युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा देखने व सीखने का अवसर मिलेगा।

सचिव सुनीता सिंह ने कहा कि ताइक्वांडो जैसे आत्मरक्षा आधारित खेल को बढ़ावा देने की दिशा में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। वहीं संरक्षक प्रोफेसर विजय चल ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों से प्रतियोगिता में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की।

तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और गोरखपुर खेल नगरी के रूप में अपनी नई पहचान बनाने को तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story