लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात',उत्साह से सुनी गई

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात',उत्साह से सुनी गई
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात',उत्साह से सुनी गई


—पीएम का आह्वान, अपनी मां के नाम पेड़ लगाकर धरती मां को बचाएं

वाराणसी,30 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 111वें संस्करण को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ सुना। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले श्री संकटमोचन तिराहे के समीप कार्यकर्ता निर्धारित समय से पहले ही जुट गए। रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने आम लोगों से अपनी मां के नाम पेड़ लगाकर धरती मां को बचाने का आह्वान किया। उन्होंने ओलम्पिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का जिक्र कर वोकल फॉर लोकल की बात की।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आदिवासी संथाल क्रांति दिवस,योग,खेल,काफी, केरल में महिलाओं द्वारा निर्मित छाता,विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा माला अमरनाथ जी यात्रा पर भी खास तौर पर चर्चा की। प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुनने के बाद कार्यकर्ताओं ने टी—20 विश्वकप में भारतीय टीम के खिताब जीतने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर,अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया। कार्यक्रम में अनूप जायसवाल, अशोक पटेल,संजीव चौरसिया, शोभनाथ मौर्या,सदन मौर्या,ओमप्रकाश यादव बाबू,शंकर जायसवाल आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story