लखनऊ शहर में रुके कार्यो को लेकर महापौर ने बैठक कीं

लखनऊ शहर में रुके कार्यो को लेकर महापौर ने बैठक कीं
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ शहर में रुके कार्यो को लेकर महापौर ने बैठक कीं


लखनऊ, 06 जून(हि.स.)। चुनाव के दौरान लखनऊ शहर में रुके कार्यो को लेकर महापौर सुषमा खर्कवाल ने बैठक किया। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त डा.अरविन्द राव, मुख्य अभियंता महेश वर्मा ने बैठक में रुके कार्यो को लेकर अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिये।

महापौर सुषमा ने कहा कि सीवर की सफाई हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सीवर के भर जाने से उसका पानी सड़क पर आता है। जिससे जनता को परेशानी होती है। इसी तरह बदले मौसम में तेज बारिश से जलभराव की समस्याएं सामने आती है। बारिश से पूर्व ही 20 जून तक नाला सीवर के स्वच्छता कार्य पूर्ण कराना है। वर्षा में नगर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जलभराव होता है। समय से पूर्व उनके निराकरण की तैयारी करानी चाहिए।

कूड़ा प्रबंधन पर महापौर ने कहा कि शहर में समय से कूड़ा उठाने का कार्य होता रहा है। इस कार्य में कोई कोताही नहीं बरतने देनी है। नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त को नगर निगम के कार्यो के स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए। पार्को में शहर के लोग सुबह के वक्त जाते है। वहां स्वच्छता बेहद जरुरी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story