इकाना स्टेडियम के निकट डबल बेसमेंट पार्किंग का लेआउट तैयार
लखनऊ, 26 अक्टूबर(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम के निकट 61 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले डबल बेसमेंट पार्किंग का लेआउट बनकर तैयार है।
एलडीए ने 6898 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पार्किंग निर्माण के लिए जमीन की तलाश पूरी कर ली है। सेक्टर सात गोमती नगर विस्तार के सीबीडी एरिया में ये पार्किंग बनायी जायेगी। पार्किंग के ऊपर पार्क बनेगा। नीचे अपर बेसमेंट और लोवर बेसमेंट बनाया जायेगा। इसमें 200 के करीब दो पहिया वाहन और 450 के करीब कार खड़ी करने की व्यवस्था रहेगी।
इकाना स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को देखते हुए एलडीए ने पार्किंग का कार्य शीघ्र शुरू कराने और उसे वित्तिय वर्ष में पूर्ण कराने की योजना बनायी है। एलडीए के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, सचिव पवन सहित तमाम अधिकारियों ने पार्किंग के लिए बैठक कर योजना पर मोहर लगा दी है।
इकाना स्टेडियम में पार्किंग की जगह छोटी पड़ने के बाद बड़े पार्किंग की आवश्कता देखी जा रही थी। क्रिकेट स्टेडियम के आसपास वाहनों की पार्किंग और जाम की स्थिति को कम करने के लिए एलडीए की पहल पर स्थानीय अपार्टमेंट के निवासियों और कालोनीवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।