कुपोषण से उबारेगा श्रीअन्न, सुधरेगी सेहत
- बाल विकास और महिला कल्याण विभाग माह भर चलाएंगा अभियान
मीरजापुर, 3 सितम्बर (हि.स.)। बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग की ओर से समग्र पोषण थीम पर कुपोषण को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। 30 सितंबर तक चलने वाले सामुदायिक सहभागिता को प्राथमिकता पर रखते हुए गतिविधियां होंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि छह वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, धात्री माता तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्तनपान, ऊपरी आहार, मोटा अनाज का प्रयोग, पोषण को प्रभावित करने वाले स्वच्छता व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। पोषण माह में एनीमिया जांच, परीक्षण तथा निदान, बच्चों की वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी विषय के अनुरूप जागरूकता तथा गतिविधि आधारित कार्यक्रम अलग-अलग स्तर पर होंगे।
अभियान के तहत सात सितंबर तक वृद्धि निगरानी के तहत बच्चों के स्वास्थ्य का मापन, नौ सितंबर से 14 सितंबर तक पोषण ट्रैकर पर डाटा एंट्री, 13 सितंबर से 30 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों के साथ पोषण गतिविधियां, खेल तथा अन्य कार्यक्रम, 16 से 21 सितंबर तक एनीमिया जांच तथा प्रभावित बच्चों और महिलाओं के लिए पोषण जागरूकता कार्यक्रम होंगे। जन संवेदीकरण के तहत साइकिल रैली, पद यात्रा, प्रभात फेरी, अन्नप्राशन, गोद भराई दिवस, पोषण, रंगोली, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक पेड़ मां के नाम की शपथ के साथ पौधरोपण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।