खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने चला चेकिग
देवरिया, 08 नवम्बर ( हि. स. ) । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर दिवाली त्योहार के पूर्व आम जन मानस को सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जनपद में विभिन्न प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किए गए । टीम ने पांच नमूने संग्रहित किए गए तथा 192600.00 के खाद्य पदार्थों को अधिग्रहित एवं नष्ट किया गया।
खाद्य सचल दल में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड II विनय कुमार सहाय ने बताया कि टीम ने शिव शक्ति मिष्ठान भंडार के कारखाने का निरीक्षण करते हुए वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था को परखा तथा वहां पर बिक्री हेतु एकत्रित बर्फी का नमूना लिया तथा वहां निस्प्रयोज्य कुल 30 किलो खोए की मिठाइयां जिसका कुल मूल्य 9000 नष्ट किया ।
खाद्य सचल दल में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड II ने बताया कि इसके पश्चात टीम द्वारा सदर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र बरवा मीर छापर मे मातेश्वरी ट्रेडर्स के यहां हमारे कार्यवाही कर गुल्ली जी ब्रांड नमकीन का नमूना एकत्रित किया गया एवं तुलसी ब्रांड बेसन मिथ्या छाप के आधार पर कुल 24 बैग जिसका वजन कल 840 किलोग्राम था तथा मूल्य 75600 था को अधिग्रहित करते हुए विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया एवं नमूना लिया गया।
इसके पश्चात टीम द्वारा जनपद के शहर स्थित प्रमुख मोहन रोड मंडी में मेसर्स राम बहादुर विनोद कुमार के यहां निरीक्षण करते हुए कृष्णा ब्रांड चने की दाल का नमूना एकत्रित कर कुल 50 बैग चना दाल जिसकी कुल मात्रा 1500 किलोग्राम है तथा मूल्य 108000 है को एफ एस एस ए 2006 के विनियमों के उल्लंघन में अधिग्रहित कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया ।
इसी प्रकार मोहन रोड से ही मां शीतला ट्रेडर्स से रंगीन शौफ का नमूना एकत्रित किया गया। मटेरियल की गुणवत्ता का विशेष निरीक्षण किया गया, एवं किसी भी दशा में अधोमानक या बासी मिठाइयों की बिक्री न किया जाने हेतु सचेत किया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।