लोकबंधु चिकित्सकों एवं धनवंतरी कार्यकर्ता के सम्मुख श्रीअन्न प्रसाद का वितरण

लोकबंधु चिकित्सकों एवं धनवंतरी कार्यकर्ता के सम्मुख श्रीअन्न प्रसाद का वितरण
WhatsApp Channel Join Now
लोकबंधु चिकित्सकों एवं धनवंतरी कार्यकर्ता के सम्मुख श्रीअन्न प्रसाद का वितरण


लखनऊ,14 जनवरी(हि.स.)। धनवंतरी सेवा संस्थान की लोकबंधु इकाई के कार्यकर्ताओं ने मकर संक्रांति पर लोकबंधु चिकित्सकों एवं धनवंतरी कार्यकर्ता के सम्मुख श्रीअन्न प्रसाद का वितरण किया।

पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से कहा कि संस्थान को हर प्रकार का सहयोग करें, ताकि जिसके जरिए अस्पताल में आए रोगियों की अच्छी सेवा हो सके। इस संकल्प को सभी कार्यकर्ताओं ने दोहराया।

इस मौके पर लोकबंधु संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव कुमार दीक्षित,अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी,अध्यक्ष डॉ पी एन अहिरवार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी, सचिव सतगुरु, पत्रकार संतोष बाजपेई,वरिष्ठ पत्रकार कवि तिवारी एवं बड़ी संख्या में चिकित्सक एवम कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

धनवंतरी सेवा संस्थान के संस्थापक अवधेश नारायण ने कहा कि सेवा के महत्व को जीवन में उतारने के लिए प्रेरणा की जरूरत है। डाक्टर साहब लोगों की मदद से हम निरंतर सेवा कार्यों को कर रहे हैं। आगे भी यह पुनीत कार्य जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story