मालगाड़ी से कटकर बाइक सवार किशोरी समेत दो की मौत
मीरजापुर, 02 जनवरी (हि.स.)। बंद रेलवे फाटक को देखकर बगल से क्रासिंग को पार कर रहे बाइक सवार को कोहरे के कारण ट्रेन आती नहीं दिखी और मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोरी समेत दो की मौत हो गई।
रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई कि मामले की जांच में पता चला है कि गैपुरा रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी के आने के कारण रेलवे फाटक बन्द था। इसके बावजूद रेलवे क्रासिंग पार कर रहे मोटरसाइकिल सवार जैनुल अंसारी (40) व पूजा श्रीवास्तव (17) निवासी नौगांव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। विंध्याचल पुलिस दोनों के क्षत-विक्षत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।