कानपुर मंडल समेत उप्र के प्रमुख बढ़े शहरों में कोहरे के साथ दिखा ठंड का असर
कानपुर, 28 नवम्बर (हि.स.)। उप्र में मौसम अब तेजी से परिवर्तित हो रहा है। दिन और रात में ठंड बढ़ने के साथ कोहरे का भी असर दिखाई देने लगा है। इसके साथ ही राम में तापमान तेजी से कम होने लगा है। सोमवार रात अलीगढ़ में रूक—रूक कर बारिश हुई। इतना ही नहीं आगरा और झांसी में बारिश हुई है। मंगलवार सुबह कानपुर, अयोध्या समेत अन्य जनपदों में कोहरे के साथ ठंड रही। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय के मुताबिक कानपुर मंडल के कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, इटाहवा में मंगलवार सुबह कोहरे के साथ ठंड का असर दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि कानपुर मण्डल के साथ ही उप्र की राजधानी लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज में भी ठंड बढ़ चुकी है।
कोहरे का आ गया समय, सड़कों पर सावधानी से चलाएं वाहन
कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी किया है। वाहन चालकों से अपील किया है कि हाईवे पर वाहन चलाते समय अपनी गति पर नियंत्रण रखे, जिससे कि अचानक गाड़ी के आगे कुछ आ जाय तो गाड़ी को रोकने में कोई दिक्कत न आए और आप सुरक्षित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।