उड़नदस्ते की टीम ने 7 लाख की नगदी बरामद की
जालौन, 4 मई (हि.स.)। शनिवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व वाले उडनदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान 7 लाख की नगदी बरामद की है। इस दौरान कोई प्रपत्र न दिखाए जाने पर उसे जब्त कर लिया गया है। लोकसभा चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उडनदस्ता टीमों का गठन किया है जो क्षेत्र में सक्रिय रहकर चुनांव प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर नजर रखती है।
शनिवार को नायब तहसीलदार हरदीप सिंह के नेतृत्व वाली टीम के प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के साथ हाईवे स्थित दुर्गा मंदिर पर चेकिंग कर रही थी । इसी दौरान टीम को चार पहिया वाहन सँख्या यूपी 71एक्स 0199 की तलाशी ली तो उसमे 7 लाख रूपये नगद बरामद हुए हैं।
इस दौरान गाडी में सवार राजीव यादव पुत्र दशरथ यादव बोधला आगरा और चालक कृष्णा पुत्र विश्वनाथ मिश्रा निवासी मनीगँज कालपी नगदी सम्बन्धी किसी प्रकार के दस्तावेज नही दिखा सके थे। जिसके चलते टीम ने बरामद नगदी को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है। बरामदगी के दौरान उपनिरीक्षक राजेश कुमार,सिपाही मुईद,योगेश बाबू और गौरब कुमार भी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।