उड़नदस्ता टीम ने कार से बरामद की ढाई लाखों रुपये की नकदी

उड़नदस्ता टीम ने कार से बरामद की ढाई लाखों रुपये की नकदी
WhatsApp Channel Join Now
उड़नदस्ता टीम ने कार से बरामद की ढाई लाखों रुपये की नकदी


- धनराशि के बारे में जानकारी न देने पर पूरा नकदी जब्त कर जांच शुरू जारी

हमीरपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उड़नदस्ता टीम ने 2.66 लाख से अधिक रुपये की नकदी बरामद कर जब्त कर ली है।

अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में गठित उड़नदस्ता व स्टेटिक निगरानी टीम ने मझगवां थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट व पुलिस की संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी गिरवर बैरियर के पास एक कार संदिग्ध रूप से आते दिखाई दी। उसे रुकवाकर चेकिंग कराई गई तो कार में सवार पौथियां हमीरपुर निवासी अभिषेक पुत्र रामनरेश के पास से 2.66 लाख पांच सौ रुपये की नकदी मिली।

एएसपी ने बताया कि बरामद नकदी के बारे में कोई जानकारी नहीं देने पर यह धनराशि जब्त कर ली गई है। धनराशि का प्रयोग लोकसभा चुनाव में कर मतदाताओं को प्रभावित करने की आशंका पर टीम ने कार्रवाई की है, ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story