बाढ़ के पानी से बढ़ रही लोगों की मुश्किलें, बीमार महिला को नाव से निकाला

WhatsApp Channel Join Now
बाढ़ के पानी से बढ़ रही लोगों की मुश्किलें, बीमार महिला को नाव से निकाला


जालौन, 21 सितंबर (हि.स.)। कोंच नगर में बाढ़ के पानी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। शनिवार को बाढ़ में फंसी बीमार महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही सभासद नाव लेकर महिला के घर पहुंचे और उसे सुरक्षित निकलवा कर झांसी भेजवाया।

कस्बे के गोखले नगर निवासी मानसिंह की पत्नी मोहनी का पिछले दिनों झांसी में ऑपरेशन हुआ था। उसकी नर्सिंग होम से छूटी होने के बाद घर पर थी, तभी अचानक शुक्रवार को बीमार मोहनी की तबियत बिगड़ गई। उसके पति ने सभासद महेंद्र कुशवाहा को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई। सभासद नाव लेकर महिला के घर पहुंचे और उसे चारपाई पर लेटा कर सुरक्षित बाहर निकलवाया। महिला को इलाज के लिए झांसी भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story