वाराणसी: गंगा में उतर रहा बाढ़ का पानी, नमो घाट से राजघाट तक चला स्वच्छता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: गंगा में उतर रहा बाढ़ का पानी, नमो घाट से राजघाट तक चला स्वच्छता अभियान


वाराणसी,10 सितम्बर (हि.स.)। गंगा नदी में अब बाढ़ का पानी उतरने लगा है। बाढ़ का पानी उतरने के बाद घाटों पर जमी सिल्ट गाद और मिट्टी को हटाने के लिए नगर निगम की टीम के साथ अन्य संगठन भी जुट गए हैं। मंगलवार को नमोघाट पर नमामि गंगे के सदस्यों ने 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' का नारा बुलन्द कर घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छ नदियां-बेहतर कल का सन्देश देकर सदस्यों ने लोगों से गंगातट पर किसी प्रकार की गंदगी न करने की अपील की । 'कचरा मुक्त गंगा घाट' का आह्वान कर गंगा किनारे सफाई की गई। बाढ़ के बाद गंगा तट पर फैले कचरे को सदस्यों ने बंटोर कर कूड़ेदान तक पहुंचाया‌। गंगा के सतही जल पर बिखरे निर्माल्य को समेटा गया । घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और स्नानार्थियों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि सबका साथ हो, गंगा साफ हो के संकल्प के साथ आम जनमानस के सहयोग से ही गंगा स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त होगा। गंगा स्वच्छता अभियान से सबको जोड़ना है । राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली के प्रतिनिधि अथर्वराज पाण्डेय ने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story