पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
कानपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। बिठूर थाने की पुलिस और स्वाॅट टीम ने गुरुवार को टिकरा मंधना रोड से 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने लुटेरों के कब्जे से लूट का माल भी बरामद किया है। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम आकाश पटेल ने दी।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में कानपुर देहात निवासी सूरज सिंह, अनुराग, कानपुर के ग्वालटोली निवासी मोहसिन, कल्याणपुर निवासी अंकित और फिरोज हैं। पकड़े गए लुटेरों से हुई पूछताछ के दौरान दो लूट की घटना का खुलासा हुआ है। लूट का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को बिठूर के टिकरा में शादी समारोह से वापस आते समय बुआ भतीजे से लूट की घटना हुई थी। इसके अलावा चौबेपुर में भी लूट हुई थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी। आज मुखबिर की सूचना मिलने के बाद टिकरा मंधना रोड से पुलिस और स्वाट टीम ने 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। इससे पूर्व भी लूट समेत कई मुकदमे पंजीकृत हैं। इनके पास से लूट के मोबाइल, जेवरात और कुछ नकदी भी बरामद हुई है। फिलहाल सभी को जेल भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।