निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पांच सफाईकर्मी, काटा एक दिन का वेतन

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पांच सफाईकर्मी, काटा एक दिन का वेतन
WhatsApp Channel Join Now
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पांच सफाईकर्मी, काटा एक दिन का वेतन


- कठोर कार्रवाई की दी चेतावनी

मीरजापुर, 20 फरवरी (हि.स.)। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अधिशासी अधिकारी जी लाल ने मंगलवार को नगर के तीन वार्डों में औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए पांच सफाईकमियों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सफाई निरीक्षक को दिया।

आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर ईओ लगातार विभिन्न वार्डों में नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वार्डों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने पुरानी दशमी, डंगहर और अनगढ़ वार्ड में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुरानी दशमी और अनगढ़ वार्ड में एक-एक व डंगहर वार्ड में तीन सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

ईओ ने कहा कि जिन वार्डों में कमियां मिली हैं, उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं। जिनका एक दिन वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story