जवाहर नवोदय विद्यालय में निकले पांच चिकन पॉक्स के संदिग्ध छात्र
छात्रों में मचा हड़कंप
हमीरपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। राठ नगर के उरई रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के चिकन पॉक्स जैसी संदिग्ध बीमारी से ग्रसित पांच छात्र रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आये। जिनका इलाज कर चिकित्सक ने साथ आयी स्टाफ नर्स से उक्त छात्रों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए कहा है।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 की छात्र यश कुमार पुत्र हरिश्चंद्र, कक्षा 11 के छात्र हर्षित पुत्र संतोष कुमार,कक्षा 10 की छात्र सत्यम पुत्र नरेश कुमार, कक्षा 8 के छात्र अभिषेक पुत्र देवनारायण तथा कक्षा 9 के छात्र एंजेल पुत्र राजीव कुमार को बीमारी हालत में इलाज के लिए लाया गया। छात्रों में चिकित्सक ने चिकन पॉक्स के लक्ष्ण दिखे। प्राथमिक उपचार के बाद उनके साथ आयी स्टाफ नर्स को उन्हें क्वॉरेंटाइन करने के लिए कहा है।
स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ० नरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों में चिकन पॉक्स जैसी बीमारी के लक्षण देखने पर उन्होंने इस प्रकार की हिदायत दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।