आगरा सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

WhatsApp Channel Join Now


लखनऊ, 02 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है ।

आगरा में थाना कागारौल इलाके के गहर्रा की प्याऊ के पास दो मोटर साइकिलों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। एक व्यक्ति घायल हुआ है। प्रभारी निरीक्षक (अपराध) राजवीर सिंह ने रविवार काे बताया कि घटना शनिवार की देर रात की है। हादसे में पहली मोटर साइकिल पर सवार भगवान दास (35), वकील (35), रामस्वरूप (28), सोनू दुर्घटना के शिकार हुए हैं। इन सभी की पहचान कर ली गयी हैं, जाे सैया इलाके के रहने वाले हैं। शनिवार की रात को एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। जबकि बुलेट चला रहा 17 वर्षीय करन घायल हो गया और उसके साथ मौजूद एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना में कुल पांच लोगों की मौत हुई है। घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story