आगरा में हुई मार्ग दुर्घटना में पांच की मौत
आगरा, 02 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
घटना के संबंध डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सूचना मिली कि यह हादसा आगरा के दिल्ली नेशनल हाईवे का है। यहां पर गुरुद्वारा के गुरु का ताल के सामने एक कंटेनर की ऑटो से भिड़ंत हुई है। वाहनों के टकराने के बाद सवारियां ऑटो में दब गई और चीख पुकार मच गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। अब खबर मिल रही है कि इस मार्ग दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हुई, जिसमें दो महिला,दो पुरुष और एक किशोर शामिल हैं। हादसे में एक एक्टिवा सवार भी घायल हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।