ऑटो रिक्शा–कार की आमने-सामने भिड़ंत में पांच घायल, तीन की हालत नाजुक
मीरजापुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के बरई बरी गांव के सामने शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे मीरजापुर–प्रयागराज मार्ग पर ऑटो रिक्शा और कार की आमने-सामने भिड़ंत में दो महिलाओं सहित पाँच लोग घायल हो गए।
पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस मंगवाकर घायलों को पीएचसी सर्रोंई में भर्ती कराया। घायलों में जिगना बारी गांव निवासी 45 वर्षीय अजय सिंह पुत्र रामनाथ सिंह, बहुती मय चकचौरा गांव निवासी 50 वर्षीय श्याम कुमारी पत्नी खेलाड़ी, सुमतिया गांव निवासी 20 वर्षीय पिंकी पत्नी मुकेश, 23 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र कृपा शंकर तथा कटरा कोतवाली क्षेत्र के शीतला मंदिर मुहल्ला निवासी 20 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र संतोष शामिल हैं।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रत्नाकर मिश्र ने बताया कि अजय सिंह, अरुण कुमार और श्याम कुमारी की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें ट्रामा सेंटर मीरजापुर रेफर किया गया है। थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि ऑटो और कार को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है और मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

