डंपर में पीछे से जा घुसी कार, पांच घायल
बाराबंकी, 21 जुलाई (हि.स.)। बाराबंकी की ओर से गोंडा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार खड़े डंपर में जा टकराई। इस हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। रविवार को करीब चार बजे सूरवारी गांव के पास ढाबे के सामने यह हादसा हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिलने तक मौके पर ग्रामीणों ने निजी गाड़ी से घायलाें काे जिला अस्पताल भिजवाया जा चुका था। घायलों के नाम और पता अभी तक जानकारी में नहीं आए हैं। पता किया जा रहा है कि यह लोग कहां से कहां जा रहे हैं। अगर तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।