राजगढ़ में खुले पांच सरकारी धान क्रय केंद्र, सत्यापन के अभाव में अटकी श्रीअन्न खरीद

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ में खुले पांच सरकारी धान क्रय केंद्र, सत्यापन के अभाव में अटकी श्रीअन्न खरीद


मीरजापुर, 3 नवंबर (हि.स.)। राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के किसानों से सरकारी दर पर धान खरीदने के लिए प्रशासन ने पांच सरकारी क्रय केंद्र खोल दिए हैं। हालांकि, श्रीअन्न (बाजरा) की खरीद प्रक्रिया पंजीकरण सत्यापन में देरी के कारण अभी शुरू नहीं हो सकी है।

हाट शाखा प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि किसानों की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए हाट शाखा राजगढ़ प्रथम व द्वितीय, ददरा हिनौता सहकारी समिति, पडरवा और तेंदुआ कला में धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर कांटा, बोरा, छलनी सहित सभी उपकरणों की व्यवस्था पूरी कर ली गई है, और सोमवार को हाट शाखा राजगढ़ केंद्र पर 450 किसानों को धान विक्रय हेतु टोकन जारी किए गए।

हालांकि, लगातार खराब मौसम के कारण अभी धान की कटाई और मड़ाई पूरी नहीं हो सकी है, जिससे क्रय केंद्रों पर धान की आवक नहीं हो पा रही है।

इसी बीच, श्रीअन्न बेचने वाले किसानों की परेशानियां भी बनी हुई हैं। कृष्ण कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, जनमेजय सिंह और अखिलेश सिंह सहित कई किसानों ने बताया कि उन्होंने बाजरा की फसल की कटाई-मड़ाई पूरी कर ली है और सरकारी खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी करा लिया, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी मड़िहान तहसील द्वारा सत्यापन नहीं किया गया। इस कारण किसानों की लगभग 70 कुंतल श्रीअन्न की उपज सरकारी दर पर बिकने से वंचित रह गई है। किसानों ने प्रशासन से शीघ्र सत्यापन कराकर खरीद प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story