फर्जी कम्पनी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

फर्जी कम्पनी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फर्जी कम्पनी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार








गाजियाबाद, 04 मई (हि.स.)। थाना कौशाम्बी पुलिस व साइबर टीम ने फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न राज्यों व जिलों से अपने खातों में अवैध तरीके से रुपये लेकर ठगी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 07 मोहरे, 10 मोबाइल फोन, 01 टैब, 41 एटीएम, 05 चैक बुक, 04 बोटर आईडी कार्ड, 04 आधारकार्ड, 04 पैन कार्ड, 02 डीएल व घटना में प्रयुक्त 01 होंडा सिटी गाड़ी बरामद किये हैं।

डीसीपी कौशाम्बी निमिष पाटिल ने बताया कि आरोपियों में आकाश त त्यागी,मनोज कुमार निवासी न्यूडिफेस कालोनी मुरादनगर,अमरेश कुमार सिंह निवासी धुनेला सोहना रोड़ गुरूग्राम हरियाणा, उनमन जैन निवासी मोहल्ला बंजारंन कस्बा नकुड थाना नकुड जिला सहारनपुर, नितिश शर्मा निवासी एफ ब्लाक नंदग्राम मैक्स हास्पिटल की पार्किंग के पास कौशांबी से गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आये कि गिरोह के सभी सदस्य मिलकर फर्जी / गलत पते पर कम्पनी खोलकर व जरूरत मंद लोगो को तलाशकर उनके नाम पर फर्जी कम्पनी बनाकर एवं फर्जी पते पर बैक खाता खुलवाकर उसके बैकिग सम्बन्धी दस्तावेज अपने पास रख लेते थे। और उनको कमीशन के रूप मे पैसे देता दे देते थे । उनके बैक खातो के लेने देन का कन्ट्रोल इनके पास ही होता था । बैंकों में खाता खुलवाने एवंम बडी धनराशि निकलवाने मे मनोज कुमार सिंह को जानकारी थी । वहीं सब बैंकों में खाते खुलवाते थे । यह सभी लोग मिलकर फर्जी कम्पनी के नाम के खाते खोलकर देश के अन्य राज्यों व जिलों के लोगो के साथ जालसाजी करके रुपये अपनी कम्पनी के खातो मे ले लेते हैं व एटीएम कार्ड व अन्य साधनो से पैसा खातों से निकाल लेते हैं । कम्पनी बनाने तथा बैंक खाता खुलवाने में जो भी दस्तावेज लगाते थे उनका पता फर्जी होता था । जिससे इन्हें कोई पकड नहीं पाता था । जो रुपये प्राप्त होते थे उसका बटबारा गैंग लीडर मनोज कुमार सिंह करता था । इन लोगों को जो भी फर्जी कम्पनी बनाने के लिये नाम पते की आवश्यकता होती थी वह नितिश शर्मा ही उपलब्ध कराता था । मनोज कुमार सिंह व नमन जैन तथा गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगो को धोखा देकर ठगी करने का काम करते है । पता बदल बदल कर बैक बालो की मदद से बैंक में कम्पनियों के नाम से खाता खुलवाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story