ई-कॉमर्स कम्पनियों के साथ करोड़ो रुपयों की हेराफेरी कर धनअर्जित करने वाले पांच गिरफ्तार, लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का सामान बरामद
महोबा , 4 अप्रैल (हि.स.)। ई-कॉमर्स कम्पनी के साथ करोड़ो रुपयों की धोखा-धड़ी हेराफेरी कर धन अर्जित करने वाले 5 शातिर जालसाज अभियुक्तों को सदर कोतवाली एवं जनपदीय स्वॉट एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से जालसाजी के 216 स्मार्ट टीवी, 06 एसी, 04 वाशिंग मशीन सहित घटना में प्रयुक्त 240 सिम कार्ड, 24मोबाइल व 01 लैपटॉप बरामद किया है।बरामद सामान की कीमत लगभग 01 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
सदर क्षेत्र अधिकारी दीपक दुबे ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 01 अप्रैल को थाना कोतवाली नगर में बीट सूचना अंकित करायी गयी जिसमें बताया गया कि कुछ लोग चोरी/आनलाइन खरीद फरोख्त में फ्राॅड करके टीवी मोबाइल इत्यादि का माल इकट्ठा कर बेचकर धन इकट्ठा करते हैं जो कि महोबा शहर में सक्रिय रूप से क्रियाशील हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर महोबा की पुलिस टीम सक्रिय हुई व उच्चाधिकारियों को सूचित कर अभियुक्तों के चिन्हांकन हेतु मुखबिर तंत्र को विकसित किया गया।आज गुरुवार को थाना कोतवाली नगर महोबा व जनपदीय स्वॉट की संयुक्त पुलिस टीमों ने 05 नफर शातिर जालसाज अभियुक्त जिनके द्वारा अमेजन, फ्लिपकार्ट इत्यादि से विभिन्न ई-कॉमर्स कम्पनियों के साथ करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी/हेराफेरी कर धनअर्जित किया जाता था शातिर अभियुक्तों को भिन्न भिन्न स्थानों से रामकथा मार्ग, ग्राम मझलवारा से गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सदर थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पकड़े गए शातिर अभियुक्तों के द्वारा पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह लोग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर फर्जी नाम पतों से आनलाइन एकाउण्ट बनाते थेउऔर फिर महंगे डिजिटल सामग्री टीवी, एसी, वाशिंग मशीन इत्यादि की खरीदारी करते थे। उसके बाद सामान में तकनीकी खराबी बताकर आर्डर को रद्द कर देते थे।आर्डर का मूल्य अभियुक्तों के खातों में क्रेडिट हो जाता था। इस काम के लिए वह लोग प्री-एक्टीवेटेड सिम व फर्जी ई-मेल आई.डी. का प्रयोग करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
पुलिस ने जिन पांच शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है उनमें चरखारी थाना क्षेत्र के गांव बम्हौरी बेलदारन निवासी उमाशंकर पुत्र स्व. रामकेश, अजयपाल पुत्र पन्नालाल निवासी नौसारा ,बनियाताला रैपुरा कला निवासी लवकेश विश्वकर्मा पुत्र नारायणदास ,आकाश अहिरवार पुत्र प्रकाश अहिरवार निवासी बम्हौरी खुर्द थाना चरखारी , रविन्द्र पुत्र मकुन्द लाल गुप्ता निवासी मझलवारा थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया गया है।
इतना सामान हुआ बरामद
शातिर अभियुक्तों से 216 एलईडी टीवी अलग अलग कम्पनी व अलग अलग साइज कीं , 6 ए.सी. अलग अलग कम्पनी के, 04 वांशिग मशीन सैमसंग कम्पनी ,01 अदद लैपटाप लिनोवो माडल योगा और 17 स्मार्ट फोन व 7 कीपैड फोन ,01 थम्म मशीन , कुल 240 सिम कार्ड जिसमें 94 अदद सिम अलग अलग धारक चिट बन्दी युक्त व 94 सिम व 52 जिओ सिम के रैपर बरामद किये गए हैं।
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक सुजीत कुमार जायसवाल, सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया ,देवेन्द्र ओझा , सिपाही रावेन्द्र सोनकर , अजय कुमार मिश्रा ,लोकेन्द्र प्रताप सिंह , भास्कर यादव , धर्मेंद्र यादव, दीपेश कुमार यादव, हरीओम व स्वाट/सर्विलान्स टीम के प्रभारी रवि कुमार सिंह , एसआई विवेक यादव सर्विलान्स सेल भूपेन्द्र सिंह टीम में शामिल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।