मत्स्य मंत्री संजय कुमार निषाद ने की समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now
मत्स्य मंत्री संजय कुमार निषाद ने की समीक्षा बैठक


बागपत, 14 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री ने मत्स्य विभाग व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बागपत कलेक्ट्रेट में की। उन्होंने मत्स्य विभाग की कार्य शैली से नाराजगी जतायी और कार्य में सुधार के निर्देश दिये। जरूरतमंद को योजना का लाभ देने के लिए भी कहा।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मछली पालन को बढ़ावा देने और मत्स्य पालकों की सहायता के उद्देश्य से मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद शनिवार को बागपत पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैंक, विद्युत विभाग, नेडा आदि विभागों का मत्स्य विभाग के साथ अच्छा समन्वय रहना चाहिए। सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें और जरूरतमंद तक योजना को पहुंचाएं। जिससे कि जरूरतमंद को योजना का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तीरथ लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के चौधरी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story