महानगर का पहला वेंडिंग जोन बनकर तैयार, पार्किग के साथ मिलेगा विभिन्न व्यंजनों का स्वाद
इस वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया जाएगा, कमी मिलने पर उसे दूर किया जाएगा : नगर आयुक्त
मुरादाबाद, 24 जून (हि.स.)। सिविल लाइंस में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर खाली पड़ी जगह को स्मार्ट सिटी योजना के तहत वेंडिंग जोन विकसित करने का काम पूरा कर लिया गया है। यहां 20 से 25 वेंडरों के लिए स्टॉल की भी व्यवस्था की गई है। इन स्टालों पर पीतलनगरवासी मुरादाबादी दाल, फास्टफूड, जूस, चाट-पकोड़ी, इटली, डोसे आदि विभिन्न व्यजंनों का स्वाद चख सकेंगे। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने सोमवार को बताया कि महानगर का यह पहला वेंडिंग जोन बन कर लगभग तैयार हो गया हैं। जल्द ही इसका निरीक्षण किया जाएगा अगर कुछ कमियां मिलती हैं तो उसे दूर कराकर उद्घाटन के बाद उसे वेंडरों को आवंटित्त कर दिया जाएगा।
सिविल लाइन क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के सामने और लोक निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर पास करीब 1000 वर्ग मीटर खाली पड़ी जगह में वेंडिंग जोन विकसित किया गया है। महानगर का यह पहला खूबसूरत वेंडिंग जोन होगा जहां लोगों को अपने वाहनों को पार्क करने की भी सुविधा रहेगी। पहले इस जगह का कोई उपयोग नहीं हो रहा था। लेकिन वेंडिंग जोन बन जाने से अब यह स्थान लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि इस वेंडिंग जोन के निर्माण के बाद जहां वेंडरों को रोजगार का बेहतर स्थान मिलेगा वहीं शहर के लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का स्वाद भी चखने को मिलेगा। वेंडर भी इसके आवंटन को लेकर इंतजार कर रहे हैं।
100 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी
इस नए वेडिंग जोन के पास लोक निर्माण विभाग कार्यालय, जिला अस्पताल, विद्युत कार्यालय के साथ अन्य विभिन्न विभागों के कई कार्यालय होने के कारण यहां पार्किंग की समस्या रहती है। बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। यहां दो पहिया व चौपहिया करीब 100 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।