वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन के प्रथम राज्य अधिवेशन में उद्योगों के विकास एवं आर्थिक उन्नति पर हुई चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन के प्रथम राज्य अधिवेशन में उद्योगों के विकास एवं आर्थिक उन्नति पर हुई चर्चा


--प्रयागराज के 21 परिवारों को दिया गया मॉडर्न ठेला एवं 10 हजार रुपया

--पांच परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया चेक

--प्रयागराज में एकजुट हुए देश के कई प्रतिष्ठित उद्यमी

प्रयागराज, 11 जनवरी (हि.स.)। धर्म, संस्कृति एवं अध्यात्म की नगरी तीर्थराज प्रयागराज की पावन भूमि पर रविवार को वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन (वाया) के प्रथम राज्य अधिवेशन में सम्मिलित देश के प्रतिष्ठित उद्यमियों एवं वैश्य इंटरनेशनल के पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर वैश्य समाज के लोगों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने व सूदखोरों के चंगुल से बचाने के लिए मॉडर्न ठेला वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया। जिसमें प्रयागराज के साथ ही अन्य जनपदों के 21 लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मॉडर्न ठेला, दस हजार रूपए के साथ ही व्यवसाय की सारी सामग्री प्रदान की गई। यही नहीं वैश्य समाज के पांच परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में चेक प्रदान किया गया।

वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन (वाया) के प्रथम राज्य अधिवेशन में वैश्य समाज के लोगों के उत्थान के साथ ही व्यापार एवं उद्योगों के विकास, प्रदेश की आर्थिक उन्नति एवं अन्य विषयों पर चर्चा हुई। वैश्य समाज सदैव अपने पूर्वजों की गौरवशाली परम्परा, सेवा और संस्कारों को आगे बढ़ाता आया है। वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन (वाया) अपने पूर्वजों के उन्हीं पदचिन्हों एवं आदर्शों को अपनाते हुए समाज सेवा की ओर अग्रसर है।

वाया के पदाधिकारी केंट आरओ के मालिक महेश गुप्ता, हल्दीराम समूह के मनोहर लाल अग्रवाल, क्रिस्टल समूह के अध्यक्ष नन्द किशोर अग्रवाल ने कहा कि किसी भी व्यापार को करने एवं अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने के लिए धन की आवश्यकता होती है। बैंक के नियमों की श्रेणी में शामिल न हो पाने से लोग सूदखोरों के चक्कर में फंस जाते हैं और फिर इस दलदल से बाहर निकल नहीं पाते हैं। शाहजहांपुर और प्रतापगढ़ में कुछ दिनों पहले सूदखोरों के दबाव के कारण ही दो व्यापारियों ने आत्महत्या कर ली थी। ऐसे लोगों को सूदखोरों के चंगुल से बचाना, आर्थिक सहायता प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ही वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन का लक्ष्य है। ताकि वे अपना व्यापार बढ़ाने के साथ ही परिवार का जीविकोपार्जन कर सकें।

मंत्री नन्दी ने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति किसी विपत्ति, दुर्घटना या अभाव के कारण कोई आत्मघाती कदम उठाने को विवश न हो, कोई ब्याजखोरी और कर्ज के फंदे में उलझ कर फांसी के फंदे पर झूलने के लिए मजबूर न हो, किसी गुण्डे और माफिया की धौंस न सहनी पड़े, किसी अपराधी के हाथों अपनी जान न गंवानी पड़े, कोई मेहनतकश और स्वाभिमानी होते हुए भी अपनी बदहाली के लिए भाग्य को न कोसे, पैसे के अभाव में किसी होनहार बेटे-बेटी को अपनी पढ़ाई न छोड़नी पड़े। इसके लिए समाज के सक्षम और सम्पन्न लोगों को आगे आना होगा। एक परिवार के रूप में समाज की पीड़ा और वेदना से खुद को जोड़ना होगा। नन्दी ने कहा कि वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन का उद्देश्य केवल किसी जरूरतमंद की आर्थिक सहायता कर देना भर नहीं है। बल्कि उसे व्यापार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाना ही लक्ष्य है।

इस अवसर पर वाया की टीम द्वारा नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में रहने वाले मूक बधिर दम्पत्ति संजय अग्रवाल को अपना व्यापार बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में दो लाख रूपए का चेक दिया गया। मीरा देवी के दुकान व मकान में आग लगने से सब कुछ नष्ट होने पर पुनः अपने व्यापार को खड़ा करने के लिए पांच लाख रूपए की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी गई। अंकित जायसवाल को सात लाख रूपए का चेक दिया गया। इसके साथ ही प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों एवं अन्य जनपदों के 21 लोगों को चाय, पकौड़ी, समोसा आदि की दुकानें लगाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए वाया द्वारा मॉडर्न ठेला, दस हजार रूपए का चेक और व्यवसाय प्रारम्भ करने से सम्बंधित सामग्री भी दी गई।

जिनमें कोठा पार्चा निवासी मोनू साहू, चाट वाली गली निवासी शुभम साहू, चंदर केसरवानी, राकेश कुमार केसरवानी, मथुरा केसरवानी, अतरसुईया निवासी सीताराम, तम्बाकू गली कीडगंज निवासी बुद्धमती, मुट्ठीगंज निवासी बीरू चाय वाले ज्ञानेंद्र जायसवाल, पूरावल्दी निवासी कमल केसरवानी, सदियापुर निवासी गेंदालाल, सिविल लाइंस निवासी अजय कुमार साहू, मलिहाबाद लखनऊ निवासी धनुषधारी, कानपुर निवासी विनोद केसरवानी, बहादुरगंज निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता, रामभवन चौराहा निवासी निवेश कुमार अग्रहरि, सुशील, मनकामेश्वर मंदिर कीडगंज निवासी रिंकी केसरवानी, राजकुमार केसरवानी, आदित्य, अश्विनी, उज्जवल गुप्ता, मंजू केसरवानी शामिल रहे।

वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन के प्रथम राज्य अधिवेशन में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे देश के प्रतिष्ठित घरानों के उद्यमियों ने मंत्री नन्दी के साथ रविवार की सुबह मां गंगा, यमुना एवं सरस्वती की पावन त्रिवेणी संगम में स्नान किया। गंगा दर्शन करते हुए बंधवा महावीर का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर मनोहर लाल अग्रवाल (हल्दीराम ग्रुप), महेश गुप्ता (केंट आरओ), नन्द किशोर अग्रवाल (क्रिस्टल ग्रुप), राजेश गुप्ता (मल्टी कलर स्टील), विनीत कुमार लोहिया (लोहिया ग्रुप), अशोक बंसल (निकिता पेपर मिल्स), सुनील गोयल (न्यू मैक्स ग्रुप), भरत अग्रवाल, सुशील जैन, वीके गुप्ता (निराला ग्रुप), धर्मपाल अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता अन्नू भईया, विनय दुबे दिल्ली राष्ट्रीय चित्रकार, सतपाल गुलाटी, जगदीश गुलाटी, राना चावला अध्यक्ष व्यापार मंडल, राजेंद्र कुमार केसरवानी पप्पू नीमीथरिया, संतोष गुप्ता, कोआपरेटिव चेयरमैन उपेंद्र सिंह, अवन्तिका टंडन अध्यक्ष व्यापार मंडल महिला, पवन अग्रवाल, सीए अजय अग्रवाल, डॉ. दीपक अग्रवाल, विजय केसरवानी, गया प्रसाद केसरवानी आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story