वाराणसी में पहला स्मार्ट बस स्टेशन आमजन को समर्पित, नगर विकास मंत्री ने किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में पहला स्मार्ट बस स्टेशन आमजन को समर्पित, नगर विकास मंत्री ने किया उद्घाटन


वाराणसी में पहला स्मार्ट बस स्टेशन आमजन को समर्पित, नगर विकास मंत्री ने किया उद्घाटन


-स्मार्ट मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा,प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था सुझाव

वाराणसी,14 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने सोमवार को वाराणसी के पहले स्मार्ट बस स्टेशन को आमजन के लिए समर्पित कर दिया। स्मार्ट बस स्टेशन का शुभारंभ कर नगर विकास मंत्री ने बताया कि इसका सुझाव वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं दिया था। प्रधानमंत्री के सुझाव पर नगर विकास विभाग ने लगभग 4 महीने में ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया। इसके लिए मंत्री ने विभागीय अफसरों को बधाई भी दी। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड द्वारा सीएसआर पहल के तहत यह कार्य हुआ है। इस प्रयास से न सिर्फ वाराणसी में परिवहन का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि स्मार्ट मोबिलिटी को भी बढ़ावा मिलेगा, जो प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधुनिक स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयासों को और अधिक मजबूत बनाएगा। खास बात यह है कि यह स्मार्ट स्टेशन सौर ऊर्जा से संचालित होगा और निर्माण में प्रयुक्त समस्त सामग्री रिसाइकिल कर उपयोग में लाई गई हैं। प्रयुक्त टाइल्स भी रिसाइकिल सामग्री से निर्मित हैं।

इस स्मार्ट बस शेल्टर में चार्जिंग की सुविधा भी होगी और सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे एलईडी लाइट भी लगाई गई है। जन जागरूकता के लिए डिस्प्ले बोर्ड पर समय-समय पर साफ-सफाई से संबंधित सूचनाएं भी प्रदर्शित की जायेंगी। नगर विकास मंत्री ने बताया कि यह कदम स्वच्छ भारत की तरफ एक प्रयास है। मंत्री ने बताया कि वाराणसी नगर निगम द्वारा भविष्य में भी ऐसे प्रोजेक्ट लिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Share this story