12 मार्च को पहला रोजा, पवित्र रमजान माह की शुरुआत

12 मार्च को पहला रोजा, पवित्र रमजान माह की शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
12 मार्च को पहला रोजा, पवित्र रमजान माह की शुरुआत


लखनऊ, 09 मार्च (हि.स.)। ईदगाह के इमाम और मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शनिवार को यहां कहा कि पवित्र रमजान माह की शुरुआत होने जा रही है। रमजान का चांद 11 मार्च को देखा जाएगा। 12 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा। मौलाना महली ने कहा कि मरकजी चांद कमेटी 11 मार्च को चांद देखने के बाद तारीखों का ऐलान करती आयी है। आगामी 11 मार्च से मस्जिदों में तरावीह का दौर शुरू होगा। ऐशबाग के ईदगाह में तरावी का इंतजाम किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ के जामा मस्जिद ईदगाह में 07.45 बजे नमाज होगी। नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में बेहतर इंतजाम किये गये हैं। उत्तर प्रदेश के मस्जिदों और घरों में भी रमजान की तैयारियां चल रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story