लोस चुनाव : प्रथम चरण में भाजपा ने शानदार आगाज किया : राजेंद्र मिश्र

लोस चुनाव : प्रथम चरण में भाजपा ने शानदार आगाज किया : राजेंद्र मिश्र
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : प्रथम चरण में भाजपा ने शानदार आगाज किया : राजेंद्र मिश्र


प्रयागराज, 19 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि यूपी के आठ सीटों पर और पूरे देश में 102 सीटों पर लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में एनडीए ने आज शानदार आगाज किया है।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि देश-प्रदेश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं विकास मॉडल को प्राथमिकता दी है। आज प्रथम चरण के चुनाव को देखते हुए पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी ने 400 पार का शानदार आगाज किया है। जो 4 जून को प्रमाण के साथ परिणाम में दिखाई देने वाला है।

-बूथों पर कमल खिलाने को भाजपा ने की मजबूत किलेबंदी

उन्होंने बताया कि प्रयागराज संगठन ने जिले के लोकसभा फूलपुर एवं इलाहाबाद की दोनों सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ जीतने की मजबूत तैयारी की है। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि भाजपा बूथों पर बूथ विजय अभियान के अंतर्गत बूथ जीता चुनाव जीता विजय मंत्र को लेकर पूरी तरह से सजग है। इसके लिए एक लंबी फौज का निर्माण किया है जो विरोधियों को बूथों पर ही धराशायी कर देंगे। भाजपा ने इसके लिए प्रत्येक बूथों पर 20 यूथ और बूथ की मैपिंग कर बेहतर ग्रेडिंग करने की मजबूत किलाबंदी की है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसके लिए इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के कुल 1811 और फूलपुर संसदीय क्षेत्र के कुल 2058 बूथों पर लगभग 18 से 20 पन्ना प्रभारियों की नियुक्त किया गया है। जिसका संचालन बूथ के त्रिदेव करेंगे जो बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी और संगठन द्वारा निर्धारित बीएलए होंगे।

इसके अलावा प्रत्येक शक्ति केंद्रों, प्रमुख चौराहों एवं ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में नुक्कड़ सभा की तैयारी की जा रही है, जिसमें प्रशिक्षित वक्ता डबल इंजन की सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे और विपक्ष पर हमला बोलेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भाजपा वक्ताओं, सोशल मीडिया, आईटी विभाग की कार्यशाला, वोटर सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, बूथ सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, नुक्कड़ रैली, नुक्कड़ नाटक, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति, युवा, नारी शक्ति वंदन महिला, सम्मेलन एवं बड़े नेताओं की बड़ी जनसभा एवं रैली की तैयारी हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story