सीएसजेएमयू में पढ़ रहे प्रथम अर्न्तराष्ट्रीय छात्र की स्वदेश वापसी
- ह्यूमन वैल्यूज एंड एथिक्स का कर रहा था सर्टिफिकेट कोर्स
कानपुर, 05 मई (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर में अध्ययनरत रुस के छात्र आर्टेम नोवोब्रिट्स्की की रविवार को घर वापसी हुई। इससे पूर्व विश्वविद्यालय में उनका सम्मान किया गया और ह्यूमन वैल्यूज एंड एथिक्स का सर्टिफिकेट दिया गया। कुलपति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में आर्टेम नोवोब्रिट्स्की प्रथम अर्न्तराष्ट्रीय छात्र रहा और रुस में इसे सीएसजेएमयू के ब्रांड एंबेसडर के रुप में देखा जाएगा।
रुस के फाइनेंशियल विश्वविद्यालय से छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में ह्यूमन वैल्यूज एंड एथिक्स का सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए स्नातक अंतिम वर्ष का छात्र आर्टेम नोवोब्रिट्स्की रूस की प्रेसिडेंशियल स्कॉलरशिप के तहत दिसंबर 2023 में सीएसजेएमयू आया था। विश्वविद्यालय परिसर में रहते हुए उसने न केवल एकेडमिक विषयों के अध्ययन किया बल्कि तमाम शैक्षणिक तथा शोध गतिविधियों के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में भी भाग लिया और विभिन्न कॉन्फ्रेंस एवं कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय का रिप्रेजेंटेशन किया।
सर्टिफिकेट कोर्स को सफलतापूर्वक पास करने के उपरांत रविवार को विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग प्रकोष्ठ में अकादमिक डीन डॉ० वृष्टि मित्रा तथा अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ प्रभात द्विवेदी तथा सह-समन्वयक डॉ राजीव मिश्रा ने छात्र आर्टेम नोवोब्रिट्स्की को सर्टिफिकेट प्रदान किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने प्रथम अंतरराष्ट्रीय छात्र आर्टेम नोवोब्रिट्स्की के को बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्र आर्टेम नोवोब्रिट्स्की ने सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बिताया हुआ समय उनके लिए आजीवन बेहद यादगार रहेगा। इस विश्वविद्यालय में आकर उन्होंने न केवल विषय ज्ञान को प्राप्त किया, बल्कि यहां के सहपाठियों, अन्य छात्र-छात्राओं, शिक्षकों इत्यादि से बहुत कुछ सीखा है। उन्हें इस विश्वविद्यालय में योग, ह्यूमन वैल्यूज की शिक्षा तथा विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि की सुविधा विशेष रूप से बहुत अच्छी लगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।