फिरोजाबाद: महापौर कामिनी राठौर ने ली शपथ

नागरिक सुविधाओं की पूर्ति ही नगर निगम सरकार की होगी प्राथमिकता : कामिनी राठौर
फिरोजाबाद, 26 मई (हि.स.)। नगर के तिलक इंटर कालेज के मैदान में नगर निगम की नव निर्वाचित महापौर कामिनी राठौर को जिलाधिकारी रवि रंजन ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद महापौर ने 69 नवनिर्वाचित पार्षदगणों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत महापौर कामिनी राठौर द्वारा गांधी पार्क परिसर स्थित भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, डॉ. राममनोहर लोहिया, गांधी पार्क चौराहे पर स्थित स्वामी विवेकानंद, दादा श्री बनारसी दास चतुर्वेदी, वीरांगना झलकारी बाई, सुभाष तिराहा स्थित अहिंसा स्तंभ, माथुर वैश्य स्तंभ, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, जलकल विभाग स्थित लाला टुण्डामल, नगर निगम स्थित महर्षि वाल्मीकि रामलीला रोड स्थित राजा अग्रेसन इत्यादि महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात महापौर द्वारा समस्त पार्षदगणों के साथ नगर निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया गया। नगर आयुक्त घनश्याम मीणा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर महापौर व समस्त पार्षदगणों का स्वागत किया गया।
इस मौके पर महापौर द्वारा समस्त पार्षदगणों को आश्वस्त किया गया कि बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए शहर के चहुंमुखी विकास के लिए सभी 70 वार्डो में नागरिक अवस्थापना एवं मूलभूत सुविधाओं का विकास कराया जायेगा। नागरिक सुविधाओं की पूर्ति ही नगर निगम की सरकार की प्राथमिकता में होगी।
इस दौरान विधायक सदर मनीष असीजा, महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश शंखवार व अन्य पदाधिकारीगण एवं नगर निगम से नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर नगर आयुक्त राजेन्द्र कुमार व नगर निगम के समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।