शार्ट शर्किट से लगी आग, गेंहू की फसल जलकर खाक

शार्ट शर्किट से लगी आग, गेंहू की फसल जलकर खाक
WhatsApp Channel Join Now
शार्ट शर्किट से लगी आग, गेंहू की फसल जलकर खाक


जौनपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बशीरपुर गांव में शार्ट सर्किट के चलते गेंहू की फसल जलकर खाक हो गयी। फसल जलने से लाखों का नुकसान हुआ है।

बशीरपुर गांव में रहने वाला संजय मिश्रा के गेंहू के खेत में बुधवार को दोपहर ढाई बजे आग लग गयी। आनन-फानन में आग की लपटें देख ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय बिजली के खंभे से चिंगारी निकली उस समय हवा बहुत तेज होने के कारण आग काफी दूर तक फैल गई। उसकी चपेट में आने से संजय मिश्रा के गेंहू की फसल सूखा होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खेत में रखे गेंहू का सौ से अधिक गठ्ठर जलकर खाक हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story